ने हर घर तिरंगा अभियान को दिखाई हरी झंडी [caption id="attachment_730837" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1600" /> अड्डेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करती पुलिस[/caption]
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में अभियान
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में कोतवाली,डेली मार्केट थाना पुलिस ने अभियान चलाया. इसके अलावा सिटी डीएसपी दीपक के नेतृत्व में लालपुर थाना और टीओपी पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा. वहीं दुकानदारों को वेबजह दुकान के पास लोगों को अड्डेबाजी कराने पर चेतावनी दी गई. इसके अलावा हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने अरगोड़ा, धुर्वा, बिरसा चौक सहित कई इलाकों में जांच अभियान चलाया. बिरसा चौक के पास अड्डेबाजी कर रहे लोगों को भगाया गया. हटिया स्टेशन रोड में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- मेरी">https://lagatar.in/neera-yadav-said-in-meri-mati-mera-desh-abhiyan-program-discharge-your-duty-honestly-in-the-position-you-are-in/">मेरीमाटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में नीरा यादव बोलीं- आप जिस पद पर हैं अपने फर्ज का निर्वहन ईमानदारी से करें [wpse_comments_template]
Leave a Comment