Ranchi: स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर कई थाना क्षेत्रों में सघन जांच और अड्डाबाजी कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. शहर में जिन जगहों पर अड्डेबाजी करने की सूचना मिल रही है, पुलिस वहां छापेमारी कर रही है. इस दौरान अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा जा रहा है. वहीं कुछ युवक नशे में भी मिले, जिन्हें पकड़कर थाना लाया गया है.
इसे पढ़ें- राज्यपाल ने हर घर तिरंगा अभियान को दिखाई हरी झंडी
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में अभियान
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में कोतवाली,डेली मार्केट थाना पुलिस ने अभियान चलाया. इसके अलावा सिटी डीएसपी दीपक के नेतृत्व में लालपुर थाना और टीओपी पुलिस ने मोरहाबादी मैदान में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को खदेड़ा. वहीं दुकानदारों को वेबजह दुकान के पास लोगों को अड्डेबाजी कराने पर चेतावनी दी गई. इसके अलावा हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने अरगोड़ा, धुर्वा, बिरसा चौक सहित कई इलाकों में जांच अभियान चलाया. बिरसा चौक के पास अड्डेबाजी कर रहे लोगों को भगाया गया. हटिया स्टेशन रोड में भी जांच अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में नीरा यादव बोलीं- आप जिस पद पर हैं अपने फर्ज का निर्वहन ईमानदारी से करें
Leave a Reply