हाईकोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान
हाईकोर्ट ने अखबारों में छपी खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी एवं गृह विभाग से जवाब मांगा था. अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि शहर के बीचो-बीच दिन की चकाचौंध में भू-माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है. जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस के कोर्ट में भेज दिया है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी
दरअसल भू-माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्व. युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी. इसको लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी द्वारा रविवार को मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की सुबह अचानक जुनैद राज पप्पू अपने साथ 20-25 अज्ञात लोगों और मजदूरों को लेकर आए और स्व. न्यायाधीश की जमीन पर बनी दीवार को तोड़ने लगे. इन लोगों ने दीवार को सामने से तोड़ दिया. इसी दौरान लोअर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी लोग मौके से भाग गए. मौके पर सिर्फ मजदूर ही मौजूद थे. इन लोगों पर अवैध रूप से दीवार तोड़ कर जमीन में प्रवेश करने और धक्का-मुक्की और मारपीट का भी आरोप लगा है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-11-people-died-in-election-violence-bjp-cpi-tmc-congress-lashed-out-at-each-other/">पश्चिमबंगाल : चुनावी हिंसा में 11 लोगों की मौत, भाजपा-माकपा-टीएमसी-कांग्रेस एक दूसरे पर बरसे [wpse_comments_template]
Leave a Comment