Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र के नयाटोली स्थित जीडी गोयनका स्कूल में भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. बुधवार की सुबह सात बजे पुलिस की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर स्कूल पहुंची और सभी कर्मियों के मोबाइल जब्त कर आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस किस मामले की जांच करने स्कूल पहुंची है, अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पायी है. हालांकि बताया जा रहा है कि रूपया आने की सूचना पर पुलिस की टीम स्कूल पहुंची है. लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.