Ranchi : नशे के कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 32.55 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद किया है. साथ ही 255 दर्ज कर इसमें शामिल 250 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई 2024 से 2025 के अप्रैल महीने के दौरान हुई है.
रांची पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पुलिस मादक पदार्थों के खरीद बिक्री. तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है.
इस कारोबार में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिह्नित किया गया है. रांची पुलिस ने अब तक जो मादक पदार्थ बरामद किये हैं, उनमें ब्राउन शुगर, गांजा, अफीम डोडा, हेरोइन, मार्फिन, ऑनरेक्स कफ सिरप, मादक कैप्सूल आदि शामिल है.
रांची पुलिस ने 6843.7 एकड़ में लगी अफीम की खेती को भी नष्ट किया है.
इसे भी पढ़ें : रांची: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च