Ranchi : छह दिनों से गायब चार नाबालिगों को रांची पुलिस ने बरामद कर लिया है. इनमें दो किशोरी और दो किशोर शामिल हैं. डोरंडा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों को बोकारो से बरामद किया है.
पुलिस ने दोनों किशोर को डुमरदगा स्थित रिमांड होम और दोनों नाबालिग लड़कियों को प्रेमाश्रय शेल्टर होम भेजा है. दोनों किशोरियों का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होगा. उसके आधार पर किशोरों के खिलाफ प्राथमिकी में बीएनएस की विभिन्न धाराएं जोड़ी जायेंगी.
चारों नाबालिग डोरंडा के लाइन मुहल्ला व मणिटोला के रहने वाले हैं. इस संबंध में नाबालिग लड़कियों के अभिभावकों ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.