अपहृत युवक को रांची पुलिस ने किया सही-सलामत बरामद, 5 गिरफ्तार
रांची : रांची पुलिस ने युवक के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. साथ ही 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में रातू थाना क्षेत्र का रहनेवाला सुमित उरांव, बबलू महली, मांडर निवासी अविनाश उरांव, पुनई उरांव और चान्हो थाना निवासी हरि महली शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप वैन, एक भुजाली, एक चाकू, एक टैब, चार पता नशीली दवा, घटना में प्रयुक्त किया गया छह मोबाइल फोन, अपहृत का मोबाइल, अपहृत युवक का हाथ-पैर बांधने में इस्तेमाल किए गए तीन गमछा को भी बरामद किया है. घटना के संबंध में रांची के ग्रामीण एसपी मो. नौशाद आलम ने बताया कि 23 अगस्त को रातू निवासी रमेश तिग्गा ने थाने में शिकायत की थी कि उसके बेटे प्रीतम तिग्गा का अपहरण कर लिया गया है. वह वॉलीबॉल खेलने गया था, फिर वापस नहीं लौटा. रमेश ने पुलिस को बताया कि बेटे को छोड़ने के लिए 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. रांची पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने मामले को गंभीरता से लिया. मामले का उद्भेदन करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ग्रामीण एसपी मो. नौशाद आलम की देखरेख में डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया. टीम ने मामले की जांच शुरू की. खबरीलाल और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने अपहृत प्रीतम तिग्गा को चान्हो थाना क्षेत्र के भोला महली के बंद घर से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही मामले में पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. इसे भी पढ़ें : [wpse_comments_template]

Leave a Comment