Search

चेन स्नैचर्स का रांची पुलिस ने जारी किया पोस्टर

Ranchi :  रांची पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाके में चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर जारी किया है. पुलिस ने शहर के सभी चौक-चौराहों में पोस्टर लगाये हैं.  पोस्टर में अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से निकाले गये हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि ये चेन स्नेचर हैं. इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. इनके बारे में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिये गये पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जारी पोस्टर में लालपुर थाना प्रभारी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के नंबर दिये गये हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस : पोस्टर में दिये फोटो में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं. इसमें से एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है.  पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp