Search

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी मधु राय हत्याकांड का किया खुलासा,शूटर समेत चार गिरफ्तार

Ranchi: पुलिस ने जमीन कारोबारी मधु राय हत्याकांड का किया खुलासा किया है. एसएसपी चंदन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें - मनवेल खलखो,अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं. बीते 15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-everyone-says-proudly-that-they-are-hindus-shah-said-go-to-maha-kumbh-you-will-not-get-such-an-opportunity-again/">आज

सभी गर्व से बोलते हैं, हिंदू हूं… शाह ने कहा, महाकुंभ में जायें, फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा…

एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था

15 दिसम्बर 2024 को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित रामपुर के पास जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी के द्वारा मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयोग में लाए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. मधु राय की पत्नी की हत्या भी साल 2008 में कर दी गई थी. उस हत्याकांड में भी ये आरोपी शामिल थे. इसे भी पढ़ें -खदानों">https://lagatar.in/auction-mines-will-yield-rs-5000-crore-and-revenue-two-dozen-mines-including-iron-ore-and-gold-are-ready-for-auction/">खदानों

की नीलामी से मिलेगा 5000 करोड़ राजस्व, आयरन ओर, सोना सहित दो दर्जन खदानें नीलामी को तैयार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp