Ranchi: राजधानी रांची में अवैध शराब के खिलाफ रांची पुलिस ने कार्रवाई की है. एसएसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर देर रात नामकुम थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की एक बड़ी खेप कंटेनर के माध्यम से ले जाई जा रही है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. देर रात नामकुम थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक संदिग्ध कंटेनर को पुलिस की टीम ने रोककर उसकी जांच की. शुरुआती जांच में ही पुलिस को अवैध शराब होने का शक हुआ, जिसके बाद विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया गया.
अवैध शराब की पुष्टि और कानूनी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए, जब्त किए गए कंटेनर को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला गया. कंटेनर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. जब्त शराब की बाजार कीमत और उसके गंतव्य (कहां ले जाई जा रही थी) के संबंध में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment