Ranchi: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बुध बाजार के पास से अवैध परिचालन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. सूचना के अनुसार, गस्ती के दौरान बुध बाजार के पास स०अ०नि० मिरजा सोरेन और सशस्त्र बल ने एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को बालू लेकर आते देखा. ट्रैक्टर को रोका गया और परिवहन चालान की मांग की गई. इसपर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया. जिसे जब्त कर मैक्लुस्कीगंज थाना लाया गया है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-an-old-man-died-after-being-hit-by-a-vehicle-while-crossing-the-road/">रांचीः
सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत [wpse_comments_template]
रांचीः अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

Leave a Comment