Search

सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कारवाई करे रांची पुलिस : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से सीएम हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि हेमंत सोरेन के शासन में समुदाय विशेष का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि कल रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचायी गयी और पवित्र झंडे का अपमान किया गया. सीएम से कहा कि फिर एक नौटंकी करिये. जैसा आपने पहले सरना स्थल आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया, फिर कारवाई रोक कर वाहवाही बटोरने का प्रयास किया. ठीक उसी तरह अब आदिवासियों से प्राथमिकी दर्ज कराइये, फिर उसे निरस्त कर वाहवाही बटोरिए. बाबूलाल ने कहा कि ऐसे ही कुटिल राजनीति के माध्यम से आदिवासियों को बेवक़ूफ बनाकर भ्रमित करते रहिए. न तो आप सरना स्थलों की रक्षा कर पा रहे हैं, न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं. रांची पुलिस सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर बिना विलंब सख्त कारवाई करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp