Ranchi : कार्यों में लापरवाही बरतने और अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रखने को लेकर एसएसपी चंदन सिन्हा ने पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार को सस्पेंड कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 20 फरवरी की रात एक बजे एसएसपी ने पिठोरिया थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि थाना पर ओडी पदाधिकारी अनुपस्थित है.
एसआई का नाम ओडी ड्यूटी जिस्टर पर था, डयूटी गश्ती दल में भी थी
ज्ञात हुआ कि थाना के ओडी पदाधिकारी के रूप में एसआई सत्यदेव प्रसाद का ओडी ड्यूटी रजिस्टर पर नाम अंकित है और उनकी ड्यूटी गश्ती दल में भी है. इसके अलावा थाना प्रभारी के द्वारा अंतिम प्रपत्र की प्रति अंकित नहीं की गयी थी. इस वजह से एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें