Ranchi : पुलिस ने अपराधी प्रिंस खान गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान का 40 लाख रुपया का करीब 400 ग्राम सोना जब्त किया है. साथ ही गिरोह से जुड़े मो मुर्शीद, नेयाज अली और रोजी परवीन को कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
प्रिंस खान दुबई में बैठकर रांची सहित कई अन्य ज़िलों के व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ़्तार किया.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि हैदर अली उर्फ प्रिंस खान दुबई से फ़ोन कर व्यापारियों को धमका रहा था और उनसे करोड़ों रुपये की मांग कर रहा था. इस संबंध में, लालपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था.
सिम कार्ड के असली मालिक मोहम्मद मुर्शीद को गिरफ़्तार किया
रांची पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया और जांच के दौरान उस सिम कार्ड के असली मालिक मोहम्मद मुर्शीद को गिरफ़्तार किया, जिसका इस्तेमाल धमकी देने के लिए किया जा रहा था. पूछताछ में मुर्शीद ने बताया कि उसने यह सिम नियाज़ अली उर्फ आदिल और रोजी परवीन के कहने पर प्रिंस खान के लिए खरीदा था. इसके बाद, पुलिस ने नियाज़ अली और रोजी परवीन को भी गिरफ़्तार कर लिया.
रंगदारी के पैसे से खरीदा गया सोना जब्त
जांच के दौरान चौंकाने वाला ख़ुलासा हुआ कि प्रिंस खान ने रंगदारी के पैसों से 400 ग्राम सोना ख़रीदा था. इस सोने को रोजी परवीन ने मुथुट फ़ाइनेंस बैंक में गिरवी रखकर दो लाख का लोन लिया था. बाद में, रोजी परवीन ने हवाला के ज़रिए यह पूरा पैसा दुबई में प्रिंस खान को भेज दिया.
पुलिस को यह भी पता चला कि दुबई में प्रिंस खान ने इसी पैसे से लॉन्ड्री का व्यवसाय शुरू किया है, जिसकी देखरेख रोजी परवीन का पति मोहम्मद सोहराब कर रहा है. रांची पुलिस ने मुथुट फ़ाइनेंस में रखे 400 ग्राम सोने को भी विधिवत रूप से ज़ब्त कर लिया है.
पुलिस ने इस संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया है और रांची ज़िले में सक्रिय अन्य सदस्यों की पहचान करने का प्रयास जारी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment