Search

अपहरण का मास्टरमाइंड चंदन सोनार को लाने बंगाल जाएगी रांची पुलिस,कई मामलों में करेगी पूछताछ

Ranchi : झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और गुजरात  सहित कई राज्यों में फिरौती के लिए अपहरण करने के लिए कुख्यात चंदन सोनार  को रांची पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी. गौरतलब है की कुख्यात अपराधी चंदन सोनार के खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें - Facebook,">https://lagatar.in/social-media-web-series-bombay-begams-facebook-instagram-twitter-and-youtube-not-safe-for-kids-ncpcr-chief/37684/">Facebook,

Instagram, Twitter और YouTube बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं : NCPCR प्रमुख

रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएगी

रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल जाएगी और वहां से चंदन को रिमांड पर लेकर रांची आएगी. और यहां से जुड़े मामलों में उससे पूछताछ करेगी.  बता दें कि चंदन सोनार को बीते 10 मार्च को क्राइम ब्रांच कोलकाता की सूचना पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किया गया था. पश्चिम बंगाल पुलिस बर्धमान से अपहृत व्यवसायी के मामले में उसकी तलाश कर रही थी. चंदन सोनार का नाम रांची, सूरत और रायपुर से व्‍यापारियों के अपहरण में आया था. इसे भी पढ़ें -सबसे">https://lagatar.in/award-grammy-women-artist-beyonce-became-the-most-grammy-award-winning-female-artist/37665/">सबसे

अधिक ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली महिला कलाकार बनीं बियोन्से

चंदन सोनार 2011 में जमानत पर छूटा था

जानकारी के अनुसार चंदन सोनार 2011 में जमानत पर छूटा था. तबसे वह मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली में आकर चंद्रमोहन के नाम से रहने लगा था. होटल कारोबार के अलावा वह ठेकेदारी भी करता था. चंदन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रांची और बेऊर जेल में रह चुका है. सिंगरौली में रहने के दौरान उसने यहां कोई क्राइम नहीं किया लेकिन अन्‍य राज्‍यों में होने वाले अपहरण कांडों में उसका नाम चर्चा में आता रहा. चंदन सोनार का नाम रांची, सूरत और रायपुर से व्‍यापारियों के अपहरण में आया था. सूरत के हीरा व्यापारी के बेटे सोहैल हिंगोरा का अपहरण कर उसने सनसनी फैला दी थी. इसे भी पढ़ें -CoronaUpdate:">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-36-new-cases-in-ranchi-576-active-cases-across-state/37671/">CoronaUpdate:

रांची में मिले 36 नये संक्रमित, सूबे में एक्टिव केस 576 पार

हीरा व्‍यापारी के परिवार से उसने करोड़ रुपये की वसूली की थी

हीरा व्‍यापारी के परिवार से उसने करोड़ रुपये की वसूली की थी. 2020 में रायपुर से व्यापारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था. तब भी चंदन सोनार गैंग का नाम ही चर्चा में आया था. साल 2008 में झारखंड के गोमिया से व्यवसायी महावीर जैन का अपहरण भी इसी गिरोह ने किया था. चंदन सोनार गैंग पर रांची में होटल कावेरी के संचालक लव भाटिया, ज्वेलर परेश मुखर्जी और जमीन कारोबारी मदन सिंह के बेटे के अपहरण में भी शामिल होने का आरोप है. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/india-corona-update-in-24-hours-more-than-26-thousand-patient-found-118-death/37668/">Corona

Updates : 24 घंटे में मिले 26 हजार से ज्यादा मरीज, 118 लोगों की हुई मौत

बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है चंदन सोनार

चंदन सोनार झारखंड में अपहरण की कई बड़ी वारदातों को अंजाम है. चंदन सोनार मूल रूप से बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है. झारखंड के अलग-अलग जिलों में भी चंदन के खिलाफ मामले दर्ज हैं. झारखंड पुलिस उन मामलों में चंदन सोनार को रिमांड पर लेगी. इसे भी पढ़ें -एक्ट्रेस">https://lagatar.in/actress-rupali-ganguly-breaks-silence-on-nach-baliye-where-will-not-be-a-part-of-the-show/37645/">एक्ट्रेस

Rupali Ganguly ने Nach Baliye को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा नहीं बनेंगी शो का हिस्सा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp