Ranchi : रांची पुलिस ने मुहर्रम पर शांति, सौहार्द व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च किया. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया.
सिटी एसपी अजित कुमार और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो डेली मार्केट, उर्दू लाइबेरी, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक, बिक्रांत चौक, चर्च रोड होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक में संपन्न हुआ.
फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आमजनों में सुरक्षा की भावना का संचार करना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था. इस दौरान पुलिस ने लोगों शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें.