Ranchi : पुलिस ने आम जनता की खोई हुई मुस्कान वापस लाने के लिए एक विशेष अभियान‘ऑपरेशन मुस्कान' चलाया. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए कुल 93 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
इन मोबाइल फोन को बुधवार को पुलिस केंद्र में आयोजित एक मोबाइल वितरण समारोह के दौरान उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया.
तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता
पुलिस टीम ने इन फोनों को ट्रैक करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया. मोबाइल की लोकेशन और आईएमईआई नंबरों को लगातार ट्रैक किया गया, जिससे पुलिस को अलग-अलग इलाकों से इन्हें बरामद करने में सफलता मिली. इस कार्य के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिन्हें मोबाइल बरामदगी की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment