Ranchi : दुर्गापूजा और आगामी पर्व- त्योहार को लेकर मंगलवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाएं और इसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करें. उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एसएसपी ने सभी पूजा समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि छह सितंबर को ही विसर्जन की व्यवस्था करने का प्रयास करें.
alt="" width="1599" height="720" />
सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी नजर
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है, उन्होंने शांति समिति से आग्रह किया कि वह पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप का लिस्ट बनायें, एडमिन के नाम और नंबर की सूची बनाते हुए पुलिस को उपलब्ध करायें, ताकि अफवाह फैलने की स्थिति में समय पर नियंत्रण किया जा सके.
सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा - डीसी
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बैठक में आये सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा. जिला प्रशासन अपने सामर्थ्य से ज्यादा बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा. सबसे महत्वपूर्ण चाक-चौबंद व्यवस्था है. अप्रत्याशित बारिश और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में फर्स्ट ऐड की व्यवस्था करने की बात कही. कहा कि पूजा पंडाल इस बात का ध्यान रखें के ध्वनि प्रदूषण न हो. नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि आपत्तिजनक संगीत न बजे.
इसे भी पढ़ें – अपने">https://lagatar.in/mla-amba-prasad-had-to-face-opposition-in-his-own-area/">अपने
ही क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद को झेलना पड़ा विरोध
ही क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद को झेलना पड़ा विरोध
ज्वलनशील पदार्थाें को लेकर सतर्कता बरतें- एसएसपी
बैठक के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पंडालों के आसपास, ठेला-खोमचा में चूल्हे का उपयोग न हो . उन्होंने कहा कि ज्वलनशील पदार्थाें को लेकर सतर्कता बरतें. जब हवन हो तो विशेष ध्यान रखें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने पंडालों में बिजली के उपकरण लगाए जाने को लेकर एसएसपी ने बिजली विभाग से वेरिफाई करा लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि लाइटिंग के लिए अल्टरनेटिव सिस्टम पर भी ध्यान रखें और इसके लिए डेडिकेटेड पर्सन को भी रखें.
इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jmm-released-a-panel-list-of-11-leaders-to-present-the-partys-side-in-the-media-2/">झारखंड
में भाजपा की पेंच कसने पहुंचे लक्ष्मीकांत बाजपेयी, 5 दिन करेंगे प्रवास [wpse_comments_template]
में भाजपा की पेंच कसने पहुंचे लक्ष्मीकांत बाजपेयी, 5 दिन करेंगे प्रवास [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment