Search

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लोअर बाजार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस जब्त, दो ट्रक पकड़े गए

Ranchi: रांची में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पशु के मांस को बरामद किया है. इस कार्रवाई में मांस से भरे दो ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें एक बड़ा और एक छोटा ट्रक जब्त किया गया है. पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पशु का मांस लाया जा रहा है. 


इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तत्काल छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित मांस को मौके पर ही पकड़ लिया. मांस की बरामदगी के बाद पुलिस अब इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि इस धंधे के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

 

 झारखंड में गोवंश पर प्रतिबंध

 
गौरतलब है कि झारखंड राज्य में 2005 से ही गोवंश की हत्या और उसके मांस के व्यापार पर प्रतिबंध है. यह प्रतिबंध 'झारखंड गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम 2005' के तहत लागू है. प्रतिबंध के बाद डोरंडा और कांटाटोली की वधशालाएं बंद हो गई थीं. हालांकि सूचना के अनुसार, गुदड़ी बाजार और आजाद बस्ती में नगर निगम की जमीन पर यह धंधा अभी भी चोरी-छिपे चलाया जा रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp