Ranchi : राजधानी के प्लाजा चौक के समीप पॉलिसी अड्डा इंश्योरेंस एवं फाइनेंस करवाती है. उसने 4 साल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. मुख्य अतिथि उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने केक काटकर चौथी वर्षगांठ मनाया. कार्यालय के चौथे वर्षगांठ में पॉलिसी अड्डा के निदेशक गौरव जायसवाल ने माहेर अनाथालय को एक माह का राशन दिया. पॉलिसी अड्डा में बीमा पदाधिकारियों द्वारा बीमा लेने से लेकर दावा करने और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस मौके पर विजय शंकर, विक्रम सिंह, रोहित राज, अमर चौहान, खुशबू सिंह, प्रीति पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-district-mining-task-force-will-be-in-action-against-illegal-mining/">साहिबगंज
: अवैध खनन के ख़िलाफ़ एक्शन में रहेगी जिला खनन टास्क फोर्स [wpse_comments_template]
रांची: पॉलिसी अड्डा ने मनाई चौथी वर्षगांठ, अनाथालय में एक माह का दिया राशन

Leave a Comment