Search

रांची: मारपीट व गोलीबारी मामले में पूर्व पार्षद समेत 5 के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

Ranchi: मारपीट और गोलीबारी के एक मामले में रांची पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत पांच फरार अभियुक्तों के घर पर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में हिंदपीढ़ी थाना पुलिस द्वारा की गई. यह कार्रवाई हिंदपीढ़ी थाना कांड संख्या 06/25 के तहत की गई, जिसमें फरार नामजद अभियुक्त मो. अशलम, मुन्ना उर्फ अकबर, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू उर्फ मो. अकबर और आशिफ उर्फ आशिफ हुसैन शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के यारब लेन, मोजाहिदनगर स्थित आवासों पर विधिसम्मत रूप से इश्तेहार अधिपत्र (प्रोक्लेमेशन नोटिस) चिपकाया. गौरतलब है कि 21 जनवरी 2025 को इरशाद उर्फ अप्पू नाम के युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसी घटना को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसे भी पढ़ें - सरना">https://lagatar.in/sarna-dharma-code-the-fight-for-the-religious-identity-of-the-tribals-2/">सरना

धर्म कोड: आदिवासियों की धार्मिक पहचान की लड़ाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp