रांची : उमस भरी गर्मी के बीच पावर कट का सिलसिला जारी

Ranchi : आज शुक्रवार को भी उमस भरी गर्मी के बीच रांची में बिजली आने जाने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि वीआईपी क्षेत्रों में शुक्रवार को निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई. परंतु आम लोगों के लिए दिनभर बिजली आने-जाने का सिलसिला बना रहा. यह समस्या लोकल फॉल्ट के कारण हुई. जबकि न्यू कैपिटल डिविजन अंतर्गत राजभवन सब स्टेशन अंतर्गत आने वाले पंडिल दीनदयाल उपाध्याय नगर, राजभवन, सीएम हाउस सहित अन्य मंत्रियों के आवास के इलाके में दिनभर में एक बार भी लोकल फॉल्ट तक की समस्या नहीं आयी. अन्य इलाकों में देर शाम तक 10 से 15 मिनट के अंतराल में बिजली आने जाने का सिलसिला बना रहा.
Leave a Comment