Search

रांची : अलविदा जुमा पर काली पट्टी बांध पढ़ी नमाज, वक्फ बिल का विरोध

Ranchi :  रांची की हवारी मस्जिद में मुस्लिम समाज ने मुस्लिम समाज ने  काली पट्टी बांधकर अलविदा जुमा की नमाज अदा की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया के आह्वान पर सभी ने काला पट्टी बांधकर वक्फ (संशोधन) बिल का विरोध किया और एकजुटता दिखायी. नमाज के दौरान समाज के लोगों ने वक्फ बिल मंजूर नहीं और वक्फ बिल वापस लो का संदेश दिया. साथ ही ऐलान किया कि वे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा और इमारत शरिया के साथ मजबूती से खड़े हैं. समुदाय के लोगों का कहना है कि वे वक्फ संपत्तियों से जुड़े अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेंगे. इसको सुरक्षित रखना उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए संगठनों के साथ खड़े रहेंगे. साथ ही सरकार से अपील की कि इस बिल को तुरंत वापस लें. इस दौरान खासा ईद को लेकर उत्साह भी देखा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp