Search

रांची: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्री टेस्ट 2 परीक्षा शुरू

Ranchi: सीबीएससी की मुख्य बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यार्थयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शत प्रतिशत उत्तीर्णता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुक्रवार से प्री बोर्ड टेस्ट 2 की परीक्षाएं आरंभ हुई. परीक्षा में कक्षा 10 व 12वीं में पढ़ने वाले 5,443 एवं 6,329 कुल 11,772 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन 31 जनवरी तक होगा. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सभी जिलों के शिक्षकों द्वारा तय समय-सारिणी के अनुसार पूरा कराया जाना है. जिस विषय के शिक्षक उपलब्ध नहीं है, वहां संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से अनुभवी शिक्षक नामित करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जायेगा. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता व सटीकता के लिए विद्यालयों का रैंडम सिलेक्शन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया जायेगा. प्री टेस्ट के उपरांत शेष कार्य दिवसों में प्रतिदिन विशेष/उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित होगी. यह कक्षाएं बोर्ड परीक्षा के शुरू होने तक प्रति कार्यदिवसों में दो घंटे होगी.

प्री बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थयों के डर व तनाव को दूर करता है

राज्य के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र पहली बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे. इन्हें दृष्टिपथ रखते हुए छात्रों के लिए दो बार प्री टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व दिसंबर, 2024 में भी प्री टेस्ट 1 का आयोजन किया गया था. जिसके परिणाम संतोषजनक पाए गए. टीवीएस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जगन्नाथपुर के विद्यालय प्रबंधक एसएम ओमैर ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षाएं छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करने और उनकी क्षमता को जानने में मददगार होती हैं. इसका उद्देश्य छात्रों को वास्तविक परीक्षा का ही अनुभव कराना है, जिससे छात्र अपनी कमजोरियों को समय रहते पहचान सके और उसपर ध्यान दे. इससे छात्र समय प्रबंधन सीखते है, इस तरह उनके मन से परीक्षा का डर और तनाव हट जाता है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-told-in-the-press-conference-that-he-has-written-a-letter-to-pm-modi-to-give-50-discount-to-students-in-metro/">केजरीवाल

ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff6600;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff6600;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff6600;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp