Ranchi : लैंड स्कैम केस में आरोपी पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रेम प्रकाश अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में भी आरोपी है. पिछले दिनों ED ने कोर्ट से इजाजत लेकर उससे 4 दिनों तक पूछताछ की. इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. ED की छापेमारी के दौरान उसके घर से कई दस्तावेज और सरकारी एके-47 हथियार भी बरामद हुआ था. बुधवार को प्रेम प्रकाश को कोर्ट के समक्ष सशरीर पेश किया गया. इसे भी पढ़ें -संजय">https://lagatar.in/sanjay-raut-said-sharad-pawar-will-not-join-hands-with-bjp-while-alive-in-2024-pm-of-india-will-hoist-national-flag-at-red-fort/">संजय
राउत ने कहा, शरद पवार जीते जी भाजपा से हाथ नहीं मिलायेंगे, 2024 में लाल किले पर INDIA के पीएम राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे [wpse_comments_template]
रांची: रिमांड खत्म होने के बाद प्रेम प्रकाश को भेजा गया जेल

Leave a Comment