Ranchi: रातु उतरी पंचायत के झखराटांड़ गांव में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के सामने ट्रांसफर लगाने की तैयारी की जा रही है. यहां पर सिमेंट से बना पोलखूंटा गाड़ दिया गया है. लोगों ने बताया कि यहां पर सरहुल औऱ करमा पर्व मनाया जाता है. इसके बाद भी यहां पर मशीन लगाकर बिजली खंम्भा खड़ा कर दिया है. यहां पर एकमात्र बिरसा मुंडा के नाम पर चौक बनाया गया है. कहा कि यहां पर काठीटांड़, बाजारटांड़ होते हुए बडा वाहनों का आना जाना लगा रहता है. सभी वाहनों की गति तेज रहती है. इसके बाद भी बिजली खंभा गाड़ने वाली कंपनी ने जानबूझकर भगवान बिरसा मुंडा के बना प्रतिमा के सामने सटाकर बिजली खंभा गाड़ दिया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली मिस्त्री घर में आ रहे हैं. पुराने मीटर को अपने साथ ले जा रहे हैं. इसके बदले में नये मीटर लगाए गए हैं. इसके एवज में एक सौ दो सौ रुपये लिए गए हैं. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-there-is-no-one-to-listen-to-the-voice-of-porters-they-are-facing-financial-problems-shared-video/">राहुल
गांधी ने कहा, रेलवे कुलियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं, वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं…वीडियो साझा किया हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची: भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के सामने ट्रांसफर लगाने की तैयारी, ग्रामीण नाराज
