Ranchi: द रांची प्रेस क्लब द्वारा तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 29, 30 अप्रैल और 1 मई 2022 को कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. ये आयोजन आर्यभट्ट सभागार में होगा. नाट्य महोत्सव की पूर्व संध्या पर रांची प्रेस क्लब में पोस्टर लॉन्च किया गया. ये आयोजन रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में होगा. इस तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर अलग-अलग विषयों पर नाटक का मंचन होगा. जिसमें 29 अप्रैल को रांची विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की प्रस्तुति नाग मंडल से महोत्सव की शुरूआत होगी. 30 अप्रैल को जेएफटीए द्वारा प्रस्तुत राम रहीम और जमशेदपुर के पथ द्वारा खामोश, अदालत जारी है का मंचन होगा. एक मई को नाट्य महोत्सव का समापन भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखित हास्य व्यंग्य नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा से होगा. जिसका मंचन रांची प्रेस क्लब के पत्रकारों के द्वारा होगा. इसे भी पढ़ें-रघुवर">https://lagatar.in/raghuvars-letter-to-amit-shah-demands-a-cbi-inquiry-into-the-rape-of-two-tribal-girls-at-khushi-rainbow-home/">रघुवर
की अमित शाह को चिट्ठी, खुशी रेनबो होम में दो आदिवासी बच्चियों से दुष्कर्म की CBI जांच की मांग पोस्टर लांचिंग के मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा, उपाध्यक्ष पिंटू दुबे , सचिव जावेद अख्तर, संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, नाट्य महोत्सव में पार्टनर रेडियो खांची के प्रोफेसर आनंद ठाकुर एवं प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों में माणिक बोस, रूपम, संजय रंजन ,परवेज कुरेशी एंव अमित दास, संदीप नाग, निलय सिंह, सौरभ और मुकेश सहित कई पत्रकार और कलाकार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-second-phase-of-panchayat-election-training-completed-in-scott-girls-middle-school/">चाईबासा
: स्कॉट बालिका मध्य विद्यालय में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न [wpse_comments_template]
रांची प्रेस क्लब का तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव 29 अप्रैल से

Leave a Comment