Search

रांची: VVPS में पुरस्कार वितरण समारोह, विद्यार्थी सम्मानित

Ranchi: विद्या विकास पब्लिक स्कूल (VVPS) में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें प्री. नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चे शामिल हुए. समारोह में पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी झारखंड पुलिस मुख्यालय अखिलेश झा शामिल हुए. इसके अलावा झारखंड सरकार पथ निर्माण संयुक्त सचिव कुमार गुप्ता शामिल हुए. समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया. इसमें प्री. नर्सरी के बच्चों ने ‘दिल है छोटा– सा, छोटी-सी आशा’ गाने पर नृत्य किया. समारोह में JEE Main 2022 में 99.26 ℅ अंक पाने वाले छात्र प्रांजल कुमार को सम्मानित किया गया. वहीं AISSCE कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण छात्र प्रांजल कुमार 95.4% के साथ सिरले अतुल 95.4% और  रितांश 94% को भी सम्मानित किया गया. कक्षा दस AISSE 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी प्रियांशु गुप्ता 98.4%, किरण गुप्ता 97.6% और पलक चंद्रा 97.6% को सम्मानित किया गया. इसके अलावा जिनके 90℅ से अधिक अंक प्राप्त हुए, उन्हें भी सम्मानित किया गया. इस समारोह में लगभग 132 बच्चों को सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए व शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करनेवाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि अखिलेश झा ने कहा कि स्कूल ने बेहतर पढ़ाई का माहौल देकर अपनी पहचान बनाई है. इसी का परिणाम है कि विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छे अक लाये और विद्यालय का नाम रौशन किया. विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. तभी सफलता मिलती है. उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-presidential-election-voting-begins-pm-modi-casts-his-vote/">उपराष्ट्रपति

चुनाव : मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. मनिषा तिवारी ने बोर्ड में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही अन्य विजेताओं को शुभकामनाएं दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों की सफलता की शुरुआत है. जितनी मेहनत करेंगे वे उतने आगे बढ़ेंगे. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मीडियाकर्मी, अभिभावकगण और विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-met-pm-modi-news-of-discussion-on-other-issues-including-gst-arrears/">ममता

बनर्जी पीएम मोदी से मिलीं, GST बकाया समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने का खबर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp