Ranchi: पुरूलिया रोड स्थित एसपीडीसी सभागार हॉल में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला और मानव अधिकार थीम पर कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम झारखण्डीज आदिवासी विमेन एसोसिएशन द्वारा आयोजित था. इस दौरान महिलाओं को नृत्य संगीत के माध्यम से सभी महिलाओं को सशक्त होने के संदेश दिए गए. महिलाओं ने कहा कि घरेलु कामगार महिलाएं घर-घर काम करके दूसरों की ज़िंदगी आसान बनाती हैं. फिर भी उन्हें अक्सर कम वेतन, असुरक्षित कार्यस्थल और सामाजिक सम्मान की कमी का सामना करना पड़ता है.
कई बार उन्हें मजदूरी से वंचित किया जाता है या उनके साथ अनुचित व्यवहार किया जाता है. सरकार और समाज को मिलकर इनके अधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए, जैसे न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करना, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना शामिल है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान देकर इनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है. मौके पर घरेलू महिला कामगार युनियन की संगीता बेक, महिला उत्पीड़न विरोधी एवं विकास समिति लक्ष्मी गोप, महुआ महिला मंच मनोनित तोपनो, रिटायर्ड महिला एसोसिएशन मार्गरेट मिंज, संयुक्त महिला समिति समेत अन्य महिला समिति मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3