Ranchi: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (AIPWA) ने अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड सहित देश में बढ़ती महिला समस्याओं को लेकर एक प्रतिवाद (विरोध) मार्च निकाला. इस दौरान महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न मांगें उठाई गईं. जिसमें झारखंड में जल्द से जल्द महिला आयोग की स्थापना की मांग की गई है.
मांगों के अनुसार अलावा लैंगिक संवेदनशीलता कानून का पालन हो, जिसमें सभी कार्यालयों, संगठनों, संस्थानों और ट्रस्टों में प्रभावी रूप से लागू हो. महिला रोजगार को बढ़ावा मिले, जिसके तहत राज्य सरकार महिलाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करे. माइक्रोफाइनेंस लोन के दुष्चक्र से बचाव हो, इसके तहत महिलाओं को ऊंची ब्याज दर वाले ऋण से बचाने के लिए राज्य सरकार शून्य ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराए. इसके अलावा निःशुल्क शिक्षा: केजी से पीजी तक महिलाओं और छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाए.
महिला अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प
प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने सरकार से महिलाओं के लिए समुचित नीतियों को लागू करने की अपील की. संगठन का कहना है कि यदि सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इस कार्यक्रम में तारामणि साहू, ऐंती तिर्की, शांति सेन, कंचन उरांव, मेवा लकड़ा, गीता तिर्की, सुषमा गाड़ी, सृष्टि भट्टाचार्य, चांदो जी, रेखा देवी, रमन जी, नंदिता भट्टाचार्य सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3