Search

रांची : होटवार जेल में महिला कैदियों के लिए प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत

Ranchi : श्री श्री रूरल डेवलपमेंट्स प्रोग्राम ट्रस्ट, आर्ट ऑफ लिविंग और एचसीएल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटवार जेल में प्रोजेक्ट सृजन की शुरुआत खेल उपकरण वितरित कर की गई. साथ ही सृजन स्काई क्लब का गठन किया गया. ट्रस्ट के रांची जेल स्किल डेवलपमेंट हेड रूपेश कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से महिला कैदियों को योग, सुदर्शन क्रिया के साथ ही स्पोर्ट्स, क्ले आर्ट और वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी कराई जायेगी.

निराशा से निकालने में मदद करेगा

प्रोजेक्ट सृजन डायरेक्टर चैत्रा ने बताया कि योग, सुदर्शन क्रिया उन्हें मानसिक तौर पर गुस्सा, अवसाद, दुःख और निराशा से निकालने में मदद करेगा, खेल के मध्यम से उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा, साथ ही क्ले आर्ट उनमें सृजनात्मकता लाने और भावनाओं पर नियंत्रण करने में मदद करेगा. वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग उन्हें एक अच्छे भविष्य के लिए तैयार करेगा, जिससे जेल से बाहर निकलने के बाद वो अपने लिए रोजगार सृजन कर सकें.

महिला बंदियों को प्रेरित किया

जेलर नसीम अहमद ने आर्ट ऑफ लिविंग के जेल में चल रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की और महिला बंदियों को बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेने को प्रेरित किया. साथ ही जेल प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग देने की बात कही. आर्ट ऑफ लिविंग और जेल प्रशासन के सहयोग से पिछले 4-5 साल से जेल में विभिन्न स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का काम चल रहा है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-consensus-on-eight-points-in-the-meeting-of-district-education-establishment-committee/">रांची

: जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में आठ बिंदुओं पर सहमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp