Search

Ranchi : लखीमपुर खीरी हिंसा पर सर्वधर्म समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा - किसान आंदोलन को कुचलने की हो रही साजिश

Ranchi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की कुचलकर हुई मौत पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके ख़िलाफ़ एव देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सर्वधर्म समाज से जुड़े लोगों ने हाथों में तख़्तियों लिए  विरोध प्रदर्शन किया गया. नाराज प्रदर्शकारियों ने हाथों में तख्ती लिए लखीमपुर खीरी घटना की न्यायिक जांच करो, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करो, अन्नदाताओं पर ज़ुल्म करना बंद करो, किसान विरोधी क़ानून वापस करो तथा किसानों पर अत्याचार करना बंद करो, जैसे नारे के साथ अपना विरोध किया. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-panic-among-villagers-due-to-landslide-in-chitra-demand-for-filling-of-pits-with-ecl/">देवघर:

चितरा में भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत, ECL से गड्ढे भरने की मांग

सरकार दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करे

सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक ज्योति सिंह मथारू ने कहा कि लखीमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मंत्री पुत्र द्वारा पीछे से गाड़ी द्वारा कुचलना दुर्भाग्यपूर्ण है. योगी सरकार द्वारा अभी तक मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार नहीं करना किसान आंदोलन को कुचलने की साजिश लगती है. राज्य सरकार अविलंब दोषी को गिरफ्तार कर आंदोलनकारियों को न्याय दे.कार्यक्रम में ज्योति सिंह मथारू, नदीम खान, रतन तिर्की, दीपक ओझा, रंजीत सिंह हैप्पी, प्रोफेसर हरविंदर बीर सिंह, फ़ादर महेंद्र पीटर तिग्गा, सिराज दत्ता, मोहन दत्ता आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp