चितरा में भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत, ECL से गड्ढे भरने की मांग
Ranchi : लखीमपुर खीरी हिंसा पर सर्वधर्म समाज का विरोध प्रदर्शन, कहा - किसान आंदोलन को कुचलने की हो रही साजिश

Ranchi : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की कुचलकर हुई मौत पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसके ख़िलाफ़ एव देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर सर्वधर्म समाज से जुड़े लोगों ने हाथों में तख़्तियों लिए विरोध प्रदर्शन किया गया. नाराज प्रदर्शकारियों ने हाथों में तख्ती लिए लखीमपुर खीरी घटना की न्यायिक जांच करो, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करो, अन्नदाताओं पर ज़ुल्म करना बंद करो, किसान विरोधी क़ानून वापस करो तथा किसानों पर अत्याचार करना बंद करो, जैसे नारे के साथ अपना विरोध किया. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-panic-among-villagers-due-to-landslide-in-chitra-demand-for-filling-of-pits-with-ecl/">देवघर:
चितरा में भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत, ECL से गड्ढे भरने की मांग
चितरा में भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत, ECL से गड्ढे भरने की मांग
Leave a Comment