Search

रांची: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पीएस का निधन

Ranchi : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के पीएस (निजी सचिव) का निधन हो गया. मंत्री के पीएस राकेश दुबे उनके सरकारी पीएस थे. बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद वो सोए थे, सोमवार की सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठे तो उनके परिजनों ने उन्हें उठाने का कोशिश की तो उन्हें मृत पाया गया. राकेश दुबे पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित सेल सिटी में रहते थे. वो अगले साल आईएएस रैंक में प्रोन्नत होने वाले थे. यहां बता दें कि राकेश दुबे झारखंड राज्य प्रशाशनिक सेवा के अधिकारी थे. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-bar-was-being-operated-without-license-in-lalpur-owner-and-manager-arrested/">रांची:

लालपुर में बिना लाइसेंस के हो रहा था बार संचालन, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp