Search

रांची: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ फूटा जनाक्रोश

Ranchi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश चरम पर है. राजधानी में अलग-अलग समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सातवें दिन भी सोमवार को राष्ट्र धर्म रक्षा मंच के बैनर तले सैकड़ों लोग मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के सामने एकत्र हुए. यहां आतंकी संगठन द्वारा धर्म पूछकर 26 लोगों की बेरहमी से हत्या के विरोध में पाकिस्तानी झंडे को आग के हवाले किया गया. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. सभी ने कहा कि देश का हर नागरिक सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी प्रदर्शनकारियों ने गहरी चिंता व्यक्त की और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. प्रदर्शन में लेखिका रेणुका तिवारी, अमरीत पाठक, प्रवीण मिश्रा, दीपू मिश्रा, प्रकाश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, सुनील शर्मा समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत

ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp