Ranchi : झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स पत्रिका उप समिति की बैठक बुधवार को चैंबर भवन में हुई. बैठक में पत्रिका के प्रकाशन की तैयारी की समीक्षा के साथ-साथ आगामी संस्करण के प्रकाशन पर भी चर्चा की गई. उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों के सुझाव के अनुरूप पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है. पत्रिका में चैंबर की गतिविधियों, प्रमंडलीय समस्याएं, फेडरेशन की भावी योजनाओं का सारांश और स्टेकहोल्डर्स से जुड़ी सरकार की नीति का उल्लेख बुलेटिन में प्रमुखता से किया जाएगा. इससे सदस्य व्यापार जगत की गतिविधियों से अपडेट रहेंगे.
इस दौरान बुलेटिन में प्रकाशन के लिए कंटेंट की समीक्षा के साथ विज्ञापनों की बुकिंग भी ली गई. फरवरी के प्रथम सप्ताह में चैंबर के इस सत्र की पहली पत्रिका का विमोचन करने का निर्णय लिया गया. स्टेकहोल्डर्स से जुड़े मुद्दों पर पत्रिका में आर्टिकल के प्रकाशन के लिए इच्छुक विशेषज्ञों से आर्टिकल देने की अपील की गई. मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, पत्रिका उप समिति के चेयरमैन व संपादक मुकेश कुमार अग्रवाल, सह संपादक प्रमोद सारस्वत, सदस्य मनोज मिश्रा, अल्तमस आलम व अन्य सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : महाकुंभः">https://lagatar.in/mahakumbh-30-people-died-in-the-stampede-cm-yogi-ordered-investigation/">महाकुंभः
भगदड़ में 30 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिये जांच के आदेश
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment