Search

रांची : खाने-पीने की 12 दुकानों में छापेमारी, चार दुकानों में मिला मिलावटी सामान

Ranchi :  होली को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन खाने- पीने की दुकानों में छापेमारी की. कुल 12 दुकानों से 60 सैंपल लिये गये. इनमें से चार छोटी दुकानों में पनीर की गुणवत्ता खराब निकली. वहीं बड़ी दुकानों के सामानों की गुणवत्ता में कोई खराबी नहीं मिली.

ऑन द स्पोर्ट हुई जांच

जिला खादय सुरक्षा की एनफोर्समेंट टीम अपने साथ मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन लेकर चल रही है. हर दुकान से सैंपल लेकर ऑन द स्पोर्ट जांच की जा रही है. खाद्य सामग्री में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन संबंधित दुकानदार को दूसरी बार ऐसी गलती ना दोहराने की चेतावनी दे रहे हैं.

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने कहा कि हमारी टीम लगातार तीन दिनों से छापेमारी कर रही है और दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है. कुछ ही दुकानों में खाने-पीने के सामान में पर इंडस्ट्रियल कलर मिला पाया गया, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया. दुकानदारों को फूड कलर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी. इसे भी पढ़ें – जंग">https://lagatar.in/president-zelenskys-big-statement-amid-the-war-ukraine-will-not-join-nato/">जंग

 के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान- नाटो में शामिल नहीं होगा यूक्रेन
[wpse_comments_template] Jharkhand News, Jharkhand News Portal, Latest News of Bihar, Latest News of Bihar-Jharkhand, Latest News of Jharkhand, National News, झारखंड की ताजा खबर, झारखंड न्यूज, झारखंड न्यूज पोर्टल, बिहार की ताजा खबरें, बिहार-झारखंड की ताजा खबरें, राष्ट्रीय खबरें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp