Ranchi : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रांची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में मंगलवार को छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से सिगरेट और गांजा समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिग नशे का सेवन करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम की तरफ से छापेमारी की गई.
इसे भी पढ़ें – ठकुरानी आयरन ओर माइंस में ग्रेड घोटाला, JSMDC ने निकाला टेंडर, 20 करोड़ बंदरबांट की आशंका
छापेमारी से मचा हड़कंप
बाल सुधार गृह में पुलिस की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. कई बाल कैदी जिनके पास नशा के सामान थे वो उसे छुपाने की कोशिश करने लगे. लेकिन छापेमारी टीम ने सभी नशीला पदार्थ को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें –PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोड़ने में जुटा, हर महीने सैलरी का दे रहा प्रलोभन
मोबाइल फोन समेत गांजा-सिगरेट बरामद
इससे पहले बीते 17 जनवरी को रांची पुलिस ने डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रांची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में अचानक छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से दर्जनों मोबाइल फोन, सिगरेट और गांजा समेत कई अन्य सामान बरामद किये थे. गौरतलब है कि 13 जनवरी को एक नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह से फरार भी हो गया था.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : सोनारडीह में हो रहा अवैध कोयला कारोबार, प्रत्येक दिन 5 ट्रक कोयला का उठाव, देखे वीडियो