Ranchi : रांची रेलमंडल ने गति प्रतिबंध को हटा दिया है. इसके बाद यात्रा में लगने वाला समय अब कम हो जाएगा. इसे लेकर रांची डीआरएम कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची रेलमंडल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने ट्रेनों की गति बढ़ाने संबंधी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेलवे ने 13 स्थायी गति प्रतिबंध हटा दिये हैं, जो यात्रा की अवधि को कम करेगा और आगामी नई ट्रेन अनुसूची में परिलक्षित होगा. प्रदीप गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पहले 48 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस और 18 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन सहित 66 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था. वर्तमान में 59 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. जिसमें 43 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस, 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन और 4 जोड़ी नई ट्रेनें शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-take-advantage-of-didi-bari-scheme-rural-mnrega-lokpal/">चक्रधरपुर:
दीदी बाड़ी योजना का लाभ उठाएं ग्रामीण-मनरेगा लोकपाल उन्होंने कहा कि रांची रेल मंडल की एक प्रमुख ट्रेन जो रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस है (ट्रेन संख्या 20839/20840) को उच्च गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 9001 ,2015, पर्यावरण प्रबंधन के लिए आईएसओ 14001,2015 से सम्मानित किया गया है. व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए सिस्टम और आईएसओ 45001,2018 दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मानदंडों के अनुसार पर्यावरण प्रदर्शन-आधारित रेटिंग प्रणाली के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-became-a-policeman-asked-for-the-papers-of-the-car-cheated-two-thousand-rupees-for-not-showing-it/">आदित्यपुर
: पुलिस वाला बन गाड़ी के कागज मांगे, नहीं दिखाने पर दो हजार रुपए ठगे [wpse_comments_template]

रांची रेलमंडल ने हटाया गति प्रतिबंध, घटेगी यात्रा अवधि
