महिला दिवस पर रांची रेल मंडल की अनोखी पहल, महिलाओं के हाथों में सौंपी ट्रेन की कमान

Ranchi : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रांची रेल मंडल ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस खास दिन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल ने पूर्णत महिला चालक दल के साथ ट्रेन का संचालन किया. आज सुबह 8:55 बजे रांची टोरी-मेमू एक्सप्रेस रवाना की गयी. ऐसे तो ये ट्रेन रोज ही चलती है, लेकिन महिला दिवस पर इस ट्रेन में सुरक्षाकर्मी से लेकर ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट सभी महिलाएं थीं. https://twitter.com/AHindinews/status/1898221468845998262
Leave a Comment