रांची में शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, ओले गिरे

Ranchi : रांची समेत झारखंड के कई जिलों में 20 मार्च से मौसम में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज 22 मार्च को दिन भर मौसम साफ रहने के बाद अचानक शाम चार बजे बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हुई. खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 मार्च तक झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. आईएमडी ने आज शनिवार को भी रांची, जमशेदपुर, चाईबासा समेत अन्य जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी थी. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है. बता दें कि राजधानी समेत झारखंड के कई जिलों में 20 मार्च से लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो ओलावृष्टि भी हुई है. 21 मार्च को तो सुबह 10 बजे ही रांची में अंधेरा छा गया था. इसके बाद हवाओं और गर्जन के साथ तेज बारिश भी हुई थी. हालांकि दोपहर में थोड़ी देर बारिश रूकने के बाद फिर बारिश शुरू हो गयी थी. वहीं रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी समेत राज्य के अन्य जिलों में रात में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी.
Leave a Comment