Search

रांची: राजीव लोचन बख्शी बने पीआरडी निदेशक

Ranchi : भारतीय वन सेवा के पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी एक बार फिर से पीआरडी के निदेशक बनाए गए हैं. फिलहाल वे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे. विभाग से इनकी सेवा वापस ली गयी है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने इस बाबत रविवार को एक अधिसूचना जारी की है. बता दें कि बीते 15 दिसंबर को राजीव लोचन बख्शी को पीआरडी के पद से हटाया गया था. उनकी जगह आदिवासी कल्याण आयुक्त रहे मुकेश कुमार को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के साथ पीआरडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. 28 दिन बाद राजीव लोचन को दोबारा पीआरडी निदेशक बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - कड़ाके">https://lagatar.in/amidst-the-bitter-cold-bharat-jodo-yatra-moves-towards-kurukshetra-rahul-will-perform-aarti-in-brahma-sarovar/">कड़ाके

की ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा कुरुक्षेत्र की ओर बढ़ी, ब्रह्म सरोवर क्षेत्र में शाम में आरती करेंगे राहुल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp