प्रतिमा लगाने में हमने वर्षों समय लगा दिया- आलोक दूबे
आलोक कुमार दूबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त को पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रतिमा का अनावरण वित्त मंत्री के कर कमलों से होगा. पद्मश्री मुकुंद नायक अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ मौजूद रहेंगे. आलोक दूबे ने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को हम याद करते हैं, लेकिन उनकी प्रतिमा लगाने में हमने वर्षों समय लगा दिया. राज्य की जनता डॉ रामेश्वर उरांव को धन्यवाद दे रही है, जिनके अथक प्रयासों से राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित हो रही है.इनका रहा सहयोग
राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक एचईसी उद्यान परिवार के सभी सदस्य गण, जिसमें मुख्य रूप से गोपाल कृष्ण झा, गोपाल प्रसाद, शिवाजी सिंह, जगदीश कुशवाहा, सुरेश केरकेट्टा, दीनानाथ प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सिंह, उमाकांत सिंह, शशिकांत झा, देवनाथ सिंह, भागीरथ ठाकुर, तिलकधारी प्रसाद, सुरेश प्रसाद,एसएन पाठक के सहयोग से अनावरण समारोह को सफल बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/fjcce-website-launched-to-make-business-easier/">झारखंड: कारोबार को सरल बनाने के लिए एफजेसीसीई की वेबसाइट लांच [wpse_comments_template]
Leave a Comment