Ranchi: येरूशलेम में येसु मसीह के ऐतिहासिक प्रवेश की स्मृति में रविवार को रांची का मसीही समाज खजूर रविवार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाएगा. कैथोलिक विश्वासी इस दिन खजूर की डालियों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए येसु मसीह के स्वागत का आयोजन करेगा.
इस दिन से चालीसा काल के पुण्य सप्ताह की शुरुआत होती है, जो ईस्टर से पहले का सबसे पवित्र समय माना जाता है. रांची के सभी प्रमुख चर्चों में तैयारियां पूरी कर ली है. चर्च परिसर में टेंट की व्यवस्था की गई है. विशवासियों के लिए अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था कर रखा है, ताकि हजारों संख्या में आने वाले विशवासियो को कोई असुविधा न हो.
शहर के प्रमुख मार्गों पुरुलिया रोड, पीस रोड और कोकर रोड पर शुक्रवार को खजूर की डालियों की ख़रीदारी करते श्रद्धालु दिखे. चर्च परिसरों के बाहर भी खजूर की डालियां बिक रही हैं.
चर्चों में कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे
संत मरिया महागिरजाघर, पुरुलिया रोड सुबह 6:30 बजे लोयला मैदान से शोभायात्रा निकलेगी. जिसकी अगुवाई आर्चबिशप विंसेंट आईंद करेंगे.
संत पॉल्स कैथेड्रल, बहुबाजार
सुबह 6 बजे आराधना, मुख्य अनुष्ठाता – बिशप बीबी बास्के
सुबह 8:30 बजे इंग्लिश सर्विस – रेव्ह जोलजस कुजूर
सुबह 10:30 बजे – रेव्ह जे भुईंया
क्राइस्ट चर्च, मेन रोड
सुबह 6:30 बजे यूथ सर्विस – बिशप सीमांत तिर्की
सुबह 10:30 बजे एडल्ट सर्विस – रेव्ड एन गुड़िया
सुबह 7:30 बजे – रेव्ह निरल बागे
सामलौंग चर्च
सुबह 7:30 बजे – रेव्ह जीएस केरकेट्टा
शाम 5:30 बजे – रेव्ह निशांत गुड़िया
एनडब्ल्यू जीईएल चर्च:
सुबह 9 बजे – आर्चबिशप राजीव सतीश टोप्पो
दोपहर 12:30 बजे – रेव्ह सलमोन एक्का
हॉली ट्रिनीटी चर्च, कडरू:
सुबह 6:30 बजे – रेव्ह सिकंदर नाग
हॉली एंजेल चर्च, कोकर:
सुबह 5 बजे और 7 बजे – आराधना
खजूर रविवार के बाद मसीही समाज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाएगा, जब येसु के क्रूस पर चढ़ाए जाने को याद किया जाएगा. 19 अप्रैल को पास्का जागरण और 20 अप्रैल को येसु के मृतकों में पुनर्जीवित होने की स्मृति में ईस्टर पर्व उल्लास और विश्वास के साथ मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति के कार्य न्यायिक समीक्षा के अधीन, विधेयकों पर निर्णय के लिए तय कर दी डेडलाइन