Search

रांचीः 46 बोतल कफ सिरप से साथ रांची पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Ranchi: रांची पुलिस ने नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम संतोष सिंह है. वह बिहार के सिवान का रहनेवाला है, वर्तमान में रांची के मोरहाबादी मैदान के पीछे रह रहा था. उसके पास से 100 एमएल की कफ सिरप की 46 बोतलें मिली. [caption id="attachment_862223" align="alignnone" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/3333333.jpg"

alt="" width="720" height="992" /> गिरफ्तार व्यक्ति की तस्वीर[/caption] कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को गुप्त सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास एक व्यक्ति नशे का सामान लेकर खड़ा है, जो बेचने वाला है. सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय टीम के साथ छोटा तालाब के पास पहुंचे. वहां एक व्यक्ति काले रंग का बैग लिए होंडा बाइक से खड़ा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बैग की तलाशी ली. बैग से 46 बोतल कफ सिरप मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें- लोस">https://lagatar.in/los-elections-dig-surendra-jha-conducted-surprise-inspection-of-inter-state-check-post/">लोस

चुनावः DIG सुरेंद्र झा ने इंटर स्टेट चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण
Follow us on WhatsApp