Ranchi: विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे सोमवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटरस्टेट मीटिंग की. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी ने सिमडेगा एसपी सहित सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के दौरान सुरक्षा बरतने के लिए कई तरह के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विशेष रणनीति तय की गई है. साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए गए हैं और वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिससे चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के उद्देश्य से कोई भी रुपए, शराब और हथियार आदि का परिवहन ना कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर तरह की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाते हुए, जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिससे साफ सुथरी और सुरक्षित चुनाव हो सके.
इसे भी पढ़ें –शर्मसार : हैवान पिता ने अपनी बेटी को बनाया हवस का शिकार
Leave a Reply