उपायुक्त ने की कोविड टास्क फोर्स की बैठक
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने फरवरी माह में अब तक दो बार कोविड टास्क फोस की बैठक कर चुके हैं. उपायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन के लिए कई जरुरी दिशा निर्देश दिये हैं. उपायुक्त के निर्देश के बाद भी वैक्सीनेशन में तेजी नहीं आ पायी है. सोमवार को भी रांची उपायुक्त ने कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी.18 प्लस वैक्सीनेशन में रांची की स्थिति
रांची जिला में 18 प्लस वालों के वैक्सीनेशन का बुरा हाल है. पहले डोज के वैक्सीनेसन मामले में 86 प्रतिशत के साथ रांची अंतिम स्थान पर है . जिला प्रशासन 57 प्रतिशत लोगों को ही दूसरा डोज दिला पाया है. पहला डोज के मामले में खूंटी 114 के प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं बोकारो 101 प्रतिशत, गोड्डा, गुमला, पलामू और पूर्वी सिंहभूम 102, साहेबगंज, सरायकेला और खरसावां ने 100 प्रतिशत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है . इसे भी पढ़ें - योजनाओं">https://lagatar.in/take-advantage-of-the-schemes-and-get-others-also-programs-like-sarkar-aapke-dwar-will-continue-even-further-hemant/">योजनाओंका लाभ लें और दूसरों को भी दिलाएं,’सरकार आपके द्वार’ जैसे कार्यक्रम आगे भी चलाएंगे- हेमंत wpse_comments_template

Leave a Comment