Ranchi: रांची पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्सुअल ओफेंस) की विशेष कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन दोषियों हेम सिंह उर्फ राहुल, नव किशोर और नवीन कुमार को बीस-बीस वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है. इस केस में ट्रायल फेस कर रहा एक दोषी नवीन कुमार नाबालिग था. अदालत ने सभी दोषियों पर दस-दस हजार का जुर्माना भी लगाया है. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना में कांड संख्या 34/18 दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता के द्वारा दर्ज केस को साबित करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य सबूत पेश किए, इसके साथ ही गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट ने फैसला सुनाया. पीड़िता की ओर से अपर लोक अभियोजक परमानंद यादव ने पक्ष रखा. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-sexual-exploitation-was-done-on-the-pretext-of-marriage-the-court-convicted/">रांचीः
शादी का झांसा देकर किया था यौन शोषण, कोर्ट ने ठहाराया दोषी [wpse_comments_template]
रांचीः नाबालिग से दुष्कर्म मामला, आरोपी हेम सिंह उर्फ राहुल, नव किशोर और नवीन को 20-20 साल की सजा

Leave a Comment