Search

रांची : राष्ट्रीय युवा शक्ति ने निकाली एक हजार फीट की तिरंगा यात्रा

Ranchi : राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए हजारों लोग शामिल हुए. एक हजार मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा. तिरंगे को LED लाइट से सुसज्जित किया गया था. पैदल तिरंगा यात्रा रातू रोड पहाड़ी मंदिर से शुरू होकर अपर बाजार रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची. यहां अमर शहीदों को नमन किया गया. यात्रा में शामिल राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्श्य शहीदों के प्रति सम्मान और युवाओं को प्रेरित करना है. उन्होंने लोगों से तिरंगे के प्रति प्रेम व गर्व रखने की अपील की. मौके पर उमेश साहू, नितेश वर्मा, नितिन घोष, शैलेश नंद तिवारी, सावन लिंडा, रंजन माथुर, रितेश गुप्ता, आर्यन मेहता, अजीत गुप्ता, सोनू गुप्ता, नीरज गुप्ता, अमित यादव, रवि कुमार, मनोज प्रसाद, अनुराग तिर्की, राघव सिंह, हंसराज वर्मा आदि मौजूद थे.

गणतंत्र दिवस पर शहीद के परिवार करेंगे झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस पर रविवार को अल्बबर्ट एक्का चौक पर सुबह 11 बजे शहीद के परिवार के लोग झंडोत्तोल करेंगे. शहीदों सम्मान में झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. राष्ट्रीय पर्व पर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक को राष्ट्रीय ध्वज व शहीद के कट आउट से सजाया गया है. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/police-released-photo-of-those-who-beat-the-youth/">रांची:

हिंदपीढ़ी में युवक की पिटाई करने वालों का पुलिस ने जारी किया फोटो, सूचना देने वाले को मिलेगा 20 हजार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp