की अनोखी शादी, घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची एयर होस्टेस दुल्हन
मामले को दहेज प्रताड़ना की ओर मोड़ दिया
महिला ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा से रातू थाना प्रभारी द्वारा गलत ढंग से आवेदन के कई तथ्यों को छोड़कर दर्ज की गई प्राथमिकी की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने कांड के अभियुक्त संजय कुमार गुप्ता के दबाव में आकर दुष्कर्म से संबंधित आवश्यक आईपीसी की धारा लगाने के बजाए मामले को दहेज प्रताड़ना की ओर मोड़ दिया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ अगस्त 2021 में थाने में आवेदन दिया था. लेकिन थानेदार ने इस आवेदन बदलकर धारा 417, 419, 494, 498ए के तहत मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने डीजीपी से मामले में अविलंब कार्रवाई करने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें -क्या">https://lagatar.in/what-did-subramanian-swamy-say-pm-modi-should-not-cheat-the-public-in-the-name-of-kashi-vishwanath-temple/">क्याबोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment