class="size-full wp-image-1024742" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-3.jpeg"
alt="" width="170" height="302" /> शौचालय में दरवाजा ही नहीं लगा है.[/caption] शौचालय में दरवाजे तक नहीं लगे हैं, अंदर गंदगी का अंबार है और पानी की कोई सुविधा नहीं. मजबूरन बाजार के लोग सड़क किनारे शौच जाते हैं. स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाती यह स्थिति रांची नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर कर रही है. बिजली भी राम भरोसेः बाजार की लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. जब दुकानदारों से पूछा गया तो पता चला कि जितने भी बल्ब और ट्यूबलाइट लगे थे, अधिकांश फ्यूज हो चुके हैं. उन्हें बदलने तक कोई नहीं आता. हालात इतने खराब हैं कि दुकानदार अपनी जेब से बल्ब खरीदकर लगा रहे हैं. नगर निगम ने बाजार को बनाने के बाद इसकी देखरेख पूरी तरह से छोड़ दी है. कचरे का साम्राज्यः वेजिटेबल मार्केट में जिधर भी नजर दौड़ाइए, वहां कूड़े-कचरे का ढेर नजर आता है. बाजार में सफाई न के बराबर होती है. नगर निगम ने इसे बनाने के बाद इसकी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया. स्थानीय वेंडर्स का कहना है कि कई बार सफाई की मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. बेकार पड़ा फाउंटेनः बाजार में एक फाउंटेन लगाया गया था, जो अब कबाड़ में तब्दील हो चुका है. यह बाजार शहर के बीचों-बीच स्थित है, लेकिन नगर निगम इसकी देखरेख पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा. [caption id="attachment_1024741" align="aligncenter" width="198"]
class="size-full wp-image-1024741" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-.jpeg"
alt="" width="198" height="247" /> वेजिटेबल मार्केट में बना फाउंटेन[/caption]
Leave a Comment