Search

रातू रोड वेजिटेबल मार्केटः हर तरफ गंदगी, बदबू, टूटे शौचालय और खराब लाइटें

Manish Kumar Ranchi: करोड़ों की लागत से रांची नगर निगम ने रातू रोड में वेजिटेबल मार्केट बनाया, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह अब बदहाल हो गया है. वहां बाजार लगाने वाले कहते हैं- नगर निगम ने बनाया, मगर छोड़ा भगवान भरोसे. जानकारी के मुताबिक शहर के बीचो बीच नागा बाबा सब्जी मंडी (वेजिटेबल मार्केट) की आधारशिला 2017 में रघुबर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान रखी गई थी. इसे 2020 तक पूरा होना था, लेकिन डिज़ाइन में बदलाव और कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हुई. आखिरकार, 2021 के अंत में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ. लेकिन आज इसकी स्थिति यह है कि रखरखाव के अभाव में इस बाजार की पहचान गंदगी व बदबू वाले स्थान के रुप में होने लगी है.  शौचालय या नरकः मार्केट के दुकानदारों और ग्राहकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाया गया है. लेकिन उसकी स्थिति यह है कि उसका इस्तेमाल करना तो दूर, उसके आसपास से गुजरना भी मुश्किल हो गया है.  [caption id="attachment_1024742" align="aligncenter" width="170"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-3.jpeg">

class="size-full wp-image-1024742" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-3.jpeg"

alt="" width="170" height="302" /> शौचालय में दरवाजा ही नहीं लगा है.[/caption] शौचालय में दरवाजे तक नहीं लगे हैं, अंदर गंदगी का अंबार है और पानी की कोई सुविधा नहीं. मजबूरन बाजार के लोग सड़क किनारे शौच जाते हैं. स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ाती यह स्थिति रांची नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर कर रही है. बिजली भी राम भरोसेः बाजार की लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. जब दुकानदारों से पूछा गया तो पता चला कि जितने भी बल्ब और ट्यूबलाइट लगे थे, अधिकांश फ्यूज हो चुके हैं. उन्हें बदलने तक कोई नहीं आता. हालात इतने खराब हैं कि दुकानदार अपनी जेब से बल्ब खरीदकर लगा रहे हैं. नगर निगम ने बाजार को बनाने के बाद इसकी देखरेख पूरी तरह से छोड़ दी है. कचरे का साम्राज्यः वेजिटेबल मार्केट में जिधर भी नजर दौड़ाइए, वहां कूड़े-कचरे का ढेर नजर आता है. बाजार में सफाई न के बराबर होती है.  नगर निगम ने इसे बनाने के बाद इसकी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया. स्थानीय वेंडर्स का कहना है कि कई बार सफाई की मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. बेकार पड़ा फाउंटेनः  बाजार में एक फाउंटेन लगाया गया था, जो अब कबाड़ में तब्दील हो चुका है. यह बाजार शहर के बीचों-बीच स्थित है, लेकिन नगर निगम इसकी देखरेख पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा. [caption id="attachment_1024741" align="aligncenter" width="198"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-.jpeg">

class="size-full wp-image-1024741" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/vegitable-market-.jpeg"

alt="" width="198" height="247" /> वेजिटेबल मार्केट में बना फाउंटेन[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp