Search

रांचीः राहे, सिल्ली और मुरी की पांच खबरें एक साथ पढ़ें

सुदेश महतो ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया सम्मानित

दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन Ranchi: राहे प्रखंड अंतर्गत डोमनडीह स्कूल मैदान में शुक्रवार को दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुदेश महतो उप प्रमुख उमेश महतो ,बीईईओ विमल कांत झा ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. विधायक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर प्रखंड का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दीं ओर कहा कि जल्द ही पंचायत स्तर में खेल कूद के लिए ट्रेनिंग दिया जायेगा. बता दें कि दो दिवसीय प्रतियोगिता मे प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 14 से 19 वर्ष के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दौड़,लंबी ऊंची कूद, कबड्डी,गोला फेंक,भाला फेंक,फ़ुटबॉल आदि खेलो का आयोजन किया गया. मौके पर प्रवीण कुमार, खेल शिक्षक ललित सिंह मुंडा,विंदेश्वर महतो,नरेंद्र महतो,चन्दकान्त उरांव,नारायण स्वांसी, गंगाधर उरांव,सोमेन मंडल, असित कुंडू,पंचानन मुंडा,ज्योति बारला,रंग बहादुर महतो, सहित साधन सेवी मौजूद थे. संचालन सीआरपी जगरनाथ मुखर्जी ने किया. ---------- [caption id="attachment_759871" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/SWASTH-MELA.jpg"

alt="" width="1080" height="464" /> सुदेश ने किया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन[/caption]

सुदेश ने किया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

कहा, हमारा फोकस पढ़ाई और दवाई में, हर घर तक चिकित्सा व्यवस्था पहुंचने की तैयारी Ranchi: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के द्वारा राहे पीएचसी में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक सुदेश महतो, उपप्रमुख उमेश महतो,चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर किये. मेले में लोगों के लिए निशुल्क जांच सहित स्वास्थ्य परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य मेला में दंत चिकित्सा, परिवार नियोजन परामर्श,त्वचा जांच, टीवी नियंत्रण,ओर कैंसर जागरूकता, मलेरिया ओर फाइलेरिया जांच ,वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच व परामर्श, पोषण परामर्श, सहित आंख ओर मोतियाबिंद जांच, किशोर किशोरी स्वास्थ्य परामर्श का स्टॉल लगाया गया. 200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया. आवश्यकता अनुसार सभी को दवा भी दिया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारा पूरा फोकस पढ़ाई और दवाई में है. हर घर तक चिकित्सा व्यवस्था पहुंचाने की तैयारी किया जा रहा है. जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मौके पर बीपीएम राधेश सिंह, डॉ नम्रता, डॉ विक्रम, डॉ संदीप कुमार, डॉ अलका, डॉ रंजना, रंग बहादुर महतो, रामापति सिंह मुंडा, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र महतो, सहिया और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. संचालन निमाई गोराई ने किया. ---------------- [caption id="attachment_759873" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/raail.jpg"

alt="" width="1280" height="720" /> डायनबिसाही के खिलाफ रेल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान[/caption]

डायनबिसाही के खिलाफ रेल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

राजकीय रेल थाना मुरी के द्वारा जागरूकता अभियान Ranchi: राजकीय रेल थाना मुरी एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में थाना प्रभारी जमादार मुंडा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी ने यात्रियों को जागरुक करते हुए अपील किया कि सफर करते समय नशा पान से दूर रहें ताकि दूसरे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, एवं डायन बिसाही के चक्कर में ना पड़ें क्योंकि यह एक अंधविश्वास और अभिशाप है. मॉब लिंचिंग से दूर रहें तथा मानव तस्करी की जानकारी होने पर तुरंत राजकीय रेल थाना या रेलवे सुरक्षा बल को सूचित करें, ताकि समय रहते ही करवाई किया जा सके. इस मौके पर रेल थाना के अवर निरीक्षक शिव परशन राम, आरक्षी रंजन सिंह, अभिमन्यु महतो, चुनाराम मुर्मू, रेलवे सुरक्षा बल के अवर निरीक्षक पवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार तथा संतोष कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे. ----------- [caption id="attachment_759874" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/CO-1.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> सिल्ली के नये सीओ राजेश कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया[/caption]

सिल्ली के नये सीओ राजेश कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया

Ranchi: सिल्ली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नए पदस्थापित अंचलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आम जनता की काम समय पर निष्पादन होगा. अंचल के सभी आम लोगों को राजस्व संबंधित कार्य करने में कोई प्रकार की कठिनाइयां नहीं होंगी. राजस्व से संबंधित कार्य समय पर होगा. कार्यालय में सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं कई निर्देश दिये. --------- [caption id="attachment_759875" align="alignnone" width="1080"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Rail-teka.jpg"

alt="" width="1080" height="802" /> मुरी में रेल टेका को लेकर वरीय पुलिस उपाधीक्षक ने की बैठक[/caption]

मुरी में रेल टेका को लेकर वरीय पुलिस उपाधीक्षक ने की बैठक

Ranchi: टोटेमिक कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले आगामी 20 मार्च को मुरी में रेल टेका आंदोलन को सफल बनाने को लेकर क्षेत्र में जोर शोर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. रेल टेका अभियान को लेकर कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा के द्वारा मुरी जंक्शन में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर वरीय पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में सिल्ली थाना में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई निर्णय लिए गए. जिसमें रेलवे सुरक्षा, निर्बाध रेल परिचालन, और आंदोलनकारियों से निपटने के लिए आवश्यक बिंदु पर चर्चा की गई. इस मौके पर सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप, मुरी ओपी प्रभारी विपुल कुमार ओझा, राजकीय रेल थाना प्रभारी जमादार मुंडा, रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी रुपेश कुमार, अवर निरीक्षक पवन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp